पीएम श्री स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

0
19

विदिशा जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया उत्साह

Drnewsindia.com / विदिशा। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद (म.प्र.) में शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। यह दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद कके जीवन पर समर्पित रहा ।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन सभा में मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद छात्रों ने भाषण दिए और खेलों के महत्व के साथ-साथ ध्यानचंद जी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग साझा किए। खेल शिक्षिका उर्वशी चौहान ने छात्रों को खेल दिवस की शपथ दिलाई।

विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने इस अवसर पर सभी छात्रों और स्टाफ को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा—

“जीवन में जीतना या हारना सबसे जरूरी नहीं है, बल्कि जिंदगी को खेल की तरह खेलना ही सबसे अहम है।”

खेल प्रतियोगिताएँ भी हुईं

खेल दिवस पर विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस दौरान उपप्राचार्य बीके तिवारी ने सभ के बधाई दी इनमें क्रिकेट, खो-खो, रस्साकसी और डॉज बॉल शामिल रहे। इन खेलों में छात्रों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सीसीए प्रभारी मनोज कुमार वर्मा ने किया। पूरा आयोजन विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here