सिरोंज / नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी अमले ने सोमवार को पुराना कोर्ट परिसर के भीतरी हिस्से में प्रभावी तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। एक सप्ताह के भीतर ही नपा प्रबंधन द्वारा इस इलाके में तीसरी बार अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। पिछले दो बार प्रबंधन द्वारा कार्रवाई के दौरान ही कब्जे धारियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था लेकिन इसके बाद भी इन लोगों ने कब्जा नहीं हटाया।
शनिवार को अमले ने सख्त हिदायत दी थी। इसके बाद सोमवार शाम को जब नपा की टीम फिर कोर्ट एरिया में पहुंची तो यहां स्थिति जस की तस थी। ऐसे में नपा सीएमओ रामप्रकाश साहू ने सख्ती के साथ अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया। नपा की जेसीबी मशीन ने कब्जेधारियों द्वारा बनाए गए चबूतरों को तोड़ने के साथ ही अवैध रूप से रखी गुमठियों को भी हटा कर कचरा वाहन में रख दिया। नपा की यह कार्रवाई यहां पर अंधेरा होने तक लगातार चलती रही।