पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस द्वारा रात्रि में किया अधीनस्थ इकाइयों का आकस्मिक निरीक्षण

0
29
षुक्रवार षनिवार की मध्य रात्रि में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार षुक्ला ने अहमदपुर थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया

सीहोर। पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिला सीहोर के सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस द्वारा रात्रि में अधीनस्थ इकाइयों का आकस्मिक निरीक्षण व भ्रमण कर रात्रि कालीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
ष्षुक्रवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक सहित समस्त एसडीओपी,सीएसपी के द्वारा अधीनस्थ इकाइयों का भ्रमण कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
किस अधिकारी ने कहां भ्रमण एवं निरीक्षण किया
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला सीहोर द्वारा थाना श्यामपुर, अहमदपुर, दोराहा। सीएसपी सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत द्वारा थाना कोतवाली एवं मंडी ।
एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा सीहोर द्वारा थाना बिलकिसगंज ।
सडीओपी आकाश अमलकर आष्टा द्वारा थाना जावर एवं थाना सिद्दीकगंज ।
एसडीओपी दीपक कपूर भेरूंदा द्वारा थाना भेरूंदा।
एसडीओपी रवि शर्मा बुधनी द्वारा थाना रेहटी तथा चैकी सलकनपुर ।
का आकस्मिक भ्रमण एवं निरीक्षण कर रात्रि कालीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ।

एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा ने थाना का भ्रमण किया


भ्रमण के दौरान कार्यवाही
भ्रमण के दौरान थानों की सभी रात्रि कालीन व्यवस्थाएं जैसे शिकायत सुनने की व्यवस्था, रात्रि में कौन-कौन सी गस्त पार्टियां रवाना हो रही हैं, रात्रि में ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की उपस्थिति की स्थिति, हवालात , मालखाना, सीसीटीवी कैमरा की स्थिति आदि विषयों पर निरीक्षण किया गया व आवश्यक निर्देश दिए गए ।
भ्रमण व निरीक्षण के दौरान रात्रि कालीन ड्यूटी में लगा समस्त पुलिस स्टाफ, गस्त पार्टियां, फिक्स पैकेट आदि सभी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहकर मुस्तैदी से ड्यूटी करते पाए गए।

सडीओपी आकाश अमलकर आष्टा द्वारा थाना जावर एवं थाना सिद्दीकगंज आकस्मिक निरीक्षण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here