पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता से खोजकर धारकों को सौंपे गए गुम हुए 165 स्मार्टफोन वर्ष 2025 में सायबर सेल द्वारा बरामद किए जा चुके हैं 70 लाख रूपये के मोबाइल

0
6

  सीहोर / पुलिस की साइबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइलों की खोज के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्राप्त शिकायतों और आवेदन पत्रों के आधार पर सायबर सेल एवं मैदानी टीमों द्वारा संयुक्त प्रयास किए गए। एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस विभाग की साइबर सेल एवं मैदानी क्षेत्र की इकाइयों के 02 माह के प्रयासों के बाद गुम मोबाइलों  की तकनीकी माध्यम से खोज की गई, जिसमें  कुल 165 स्मार्टफोन बरामद हुए है। इन सभी स्मार्ट फोन की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये है।

      मोबाइल बरामद होने के पश्चात एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं एएसपी श्रीमती सुनीता रावत द्वारा ये सभी मोबाइल धारकों को विधिवत रूप से सौंपे गए। जिन नागरिकों को अपने मोबाइल वापस मिले उन सभी ने जिला पुलिस एवं सायबर सेल का आभार व्यक्त किया। एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि भविष्य में भी गुम मोबाइल एवं अन्य सामान की खोज के लिए सायबर सेल और मैदानी इकाइयों द्वारा निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने जिले के नागरिकों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, प्राइवेसी की सुरक्षा, मोबाइल गुम होने पर सिम तत्काल बंद कराना, डिजिटल अरेस्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई साइबर अपराध या संदेहजनक घटना सामने आती है, तो नागरिक सायबर सेल सीहोर के नंबर 7049128208 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर इसकी सूचना दे सकते हैं।

      उल्लेखनीय है कि इसके पहले वर्ष 2025 में ही पुलिस की साइबर सेल द्वारा 301 मोबाइल खोजकर मोबाइल धारकों को वापस किए जा चुके है। इस प्रकार अभी तक लगभग 70 लाख रूपये कीमत के कुल 466 गुम मोबाइल खोजकर धारकों को लौटाए जा चुके हैं। इस अवसर पर साइबर सेल टीम प्रधान आरक्षक श्री सुशील कुमार साल्वे, प्रधान आरक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक श्री अभिषेक चौहान, श्री तरुण राठौर, श्री अर्पित गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here