पुलिस ने खोजे गुम हुए 72 मोबाइल

0
3

गुना / पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गुम हुए 72 मोबाइल फोन बरामद कर मंगलवार को उनके मालिकों को लौटाए। बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 9.45 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी अंकित सोनी के निर्देशन और एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस की तकनीकी टीम ने ब्म्प्त् पोर्टल के माध्यम से ये मोबाइल बरामद किए। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में एसपी अंकित सोनी ने मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे।
पुलिस ने नौ लाख से ज्यादा के मोबाइल रिकवर किए हैं।
एसपी बोले- मोबाइल गुम होने पर तुरंत शिकायत करें
एसपी सोनी ने कहा कि आधुनिक युग में मोबाइल फोन लोगों के निजी और व्यवसायिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत संबंधित थाने में सूचना दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एएसपी मानसिंह ठाकुर, प्रभारी सीएसपी भरत नोटिया सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here