गंजबासौदा
थाना देहात बासौदा पुलिस द्वारा रात्रि गश्त चेकिंग के दौरान आदतन अपराधी बदमाश को चाकू सहित किया गिरतार किया गया। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन, एडीशनल डॉ. प्रशांत चैबे एवं एसडीओपी मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में देहात पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में गत रात गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर सूचना एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में सरकारी अस्पताल के पीछे पुराना मेला ग्राउंड में बाइक के साथ घेराबंदी कर पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर लोवर की दाहिनी जेब में एक खटकेदार चाकू मिला। जिसको जब्त किया गया और मामला दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी पूर्व से थाना के सूचीबद्ध गुंडा लिस्ट में शामिल है। आरोपी के विरुद्ध मारपीट, हत्या, हत्या के प्रयास आदि के दर्जनभर से ज्यादा मामले दर्ज और न्यायालय में विचाराधीन हैं। आरोपी अंशु उर्फ आशीष शर्मा पिता नर्वदा प्रसाद शर्मा निवासी पठार मोहल्ला राजेन्द्र नगर के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।