Drnewsindia.comरीवा/मऊगंज। मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और विधायक प्रदीप पटेल को “आवारा पशु” कह डाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी बीच मऊगंज जिले के चाक मोड़ स्थित बहुती मोड़ पर रविवार को उनके नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन हुआ, जिसमें हालात बेकाबू हो गए।

जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक 600 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ मुख्यमंत्री का घेराव करने निकले थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन एक बैरिकेड तोड़ दिया गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक सहित कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि 1 सितंबर को भी सुखेंद्र सिंह बन्ना जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे। ज्ञापन न लेने पर वे धरने पर बैठ गए थे, जिसके बाद कलेक्टर और एसपी को मौके पर आकर ज्ञापन लेना पड़ा। उस समय उन्होंने 7 दिन का अल्टीमेटम दिया था और चेतावनी दी थी कि कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। अल्टीमेटम की अवधि पूरी होने पर आज यह प्रदर्शन हुआ, जो बवाल में बदल गया।
पूर्व विधायक के बिगड़े बोल और पुलिस कार्रवाई के बाद यह मामला अब और गरमा गया है।