पूर्व सीएम शिवराज का संकल्प- इलाज के लिए चाहे मांगना पड़े, मदद जरूर करूंगा

0
15

Drnewsindia.com भोपाल।
केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में विदिशा संसदीय क्षेत्र के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक में भावुक अंदाज में कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों की मदद करना उनका सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते समय उनके पास स्वेच्छानुदान कोष सबसे बड़ा हथियार था, जिससे किसी भी जरूरतमंद की तुरंत सहायता हो जाती थी।

शिवराज ने कहा—

गांव वालों ने बचाई बच्चे की जान

बैठक में शिवराज ने एक घटना का जिक्र किया। विदिशा जिले के सुकरवास गांव में 15 वर्षीय महेन्द्र मेहरा का एक्सीडेंट हुआ। इलाज का खर्च 5 लाख से ज्यादा था। गांव वालों ने चंदा करके 2 लाख रुपए जुटाए। शिवराज ने बताया कि जब उन्होंने अस्पताल से बात की तो पता चला कि आयुष्मान कार्ड मल्टीपल फ्रैक्चर में लागू नहीं हो रहा। उन्होंने तुरंत अधिकारियों से संपर्क किया और कार्ड से 5 लाख तक का इलाज संभव कराया। गांव वालों ने खर्च किए पैसे बच्चे के खाते में जमा कर दिए।

शिवराज ने कहा कि रोज 5-10 लोग ऐसे आते हैं जिन्हें तुरंत मदद की जरूरत होती है। उनके लिए वे हरसंभव कोशिश करते हैं। “गरीब, किसान और मध्यम वर्गीय परिवारों की सेवा करना ही असली धर्म है। यही भगवान की पूजा है,” उन्होंने कहा।

अब आयुष्मान कार्ड पर जोर

शिवराज ने कहा कि बड़ा इलाज कराने में आयुष्मान कार्ड सबसे उपयोगी है। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही एक प्रेजेंटेशन कराया जाएगा, जिसमें बताया जाएगा कि आयुष्मान कार्ड का उपयोग कैसे किया जाए, कौन-से अस्पताल इसमें शामिल हैं और यदि कोई अस्पताल कार्ड स्वीकार करने से मना करे तो क्या करना है।

उन्होंने कहा—


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here