जामोनिया / नगर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। सप्तम दिवस पर कथा वाचक पंडित राधेश्याम नागर ने भगवान की प्रमुख लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने सनातन प्रेमियों से प्रतिदिन नजदीकी मंदिरों में मंगल आरती में शामिल होने और मस्तिष्क पर तिलक लगाने का आग्रह किया। कथा विश्राम के बाद महाप्रसादी वितरित की गई। कन्या भोज भी कराया गया। आयोजक बद्रीप्रसाद चन्द्रवंशी ने कहा कि प्रभु कृपा से उन्हें, उनके परिवार और गाँव को सात दिन तक कथा श्रवण का अवसर मिला। सरपंच सुनील कुमार मीणा ने पंडित राधेश्याम नागर को पुष्पमाला और साफा भेंट कर आशीर्वाद लिया। कुरावर और मोईली से भी बड़ी संख्या में शिष्य गुरुदेव का आशीर्वाद लेने पहुंचे। आयोजकों ने सभी अतिथियों का आभार जताया।