भोपाल / गुरुवार को छतरपुर, सतना, सागर, मऊगंज, राजगढ़, श्योपुर, गुना समेत कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई। छतरपुर में खराब मौसम के चलते सीएम डॉ. मोहन यादव का दौरा रद्द हो गया।
मध्यप्रदेश में मई महीने में एक दिन भी ऐसा नहीं गया जब किसी न किसी जिले में बारिश ना हुई हो। 25 मई से नौतपा शुरू हो गया है लेकिन बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को छतरपुर, सतना, सागर, मऊगंज, राजगढ़, श्योपुर, गुना समेत कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई। छतरपुर में खराब मौसम के चलते सीएम डॉ. मोहन यादव का दौरा रद्द हो गया। यहां गौरिहार में बने हेलीपैड में पानी भर गया। सभास्थल का टेंट भी उखड़ गया। वहीं ग्वालियर, खजुराहो, गुना, टीकमगढ़, शिवपुरी और रतलाम में पारा 40 डिग्री या इससे अधिक रहा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आगर-मालवा, मुरैना, नीमच, गुना, शाजापुर, शिवपुरी, अशोकनगर, ग्वालियर, छतरपुर, पन्ना, बैतूल, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, डिंडौरी, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, नरसिंहपुर और उमरिया में भी बारिश होने का अलर्ट है।
ग्वालियर और गुना में रहे सबसे गर्म
गरुवार को ग्वालियर, खजुराहो, गुना, टीकमगढ़, शिवपुरी और रतलाम में ही पारा 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। ग्वालियर और गुना में सबसे ज्यादा 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। टीकमगढ़ में 41.5 डिग्री, शिवपुरी में 41 डिग्री और रतलाम में पारा 40 डिग्री रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 39.5 डिग्री, इंदौर में 36.3 डिग्री, उज्जैन में 37.5 डिग्री और जबलपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अगले 4 दिन जारी रहेगा आंधी बारिश का दौर
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, सिस्टम के एक्टिव होने से अगले 4 दिन तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि, गुरुवार को सिस्टम अन्य जिलों को प्रभावित करेगा। सिस्टम की वजह से दिन में तो तापमान बढ़े रह सकते हैं, लेकिन रात में तापमान नहीं बढ़ेंगे।
अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
30 मई: भोपाल, जबलपुर, इंदौर, झाबुआ,अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मुरैना और भिंड में आंधी-बारिश का अलर्ट है।
31 मई: भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज आंधी चल सकती है। वहीं, बारिश होने का भी अनुमान है।
1 जूनः रतलाम, झाबुआ, धार, खरगोन, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर और शहडोल में आंधी-बारिश का अलर्ट है।