प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ में भोपाल की तारीफ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साझा किए विचार

0
47
pm kee man kee bat

“सकारात्मक सोच” टीम और बुंदेलखंड के किलों का जिक्र, भोपाल में ‘मन की बात’ सुनने के बाद सीएम ने किया पौधारोपण

drnewsindia.com/भोपाल

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें संस्करण में भोपाल की स्वच्छता के लिए कार्य कर रही “सकारात्मक सोच” महिला टीम और बुंदेलखंड के ऐतिहासिक किलों की विशेष रूप से सराहना की गई। कार्यक्रम के प्रसारण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के वार्ड 50 स्थित गुलमोहर कॉलोनी में स्थानीय रहवासियों के साथ कार्यक्रम का श्रवण किया और बरगद का पौधा रोपकर जनसहभागिता का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस मौके पर कहा कि ‘मन की बात’ देशवासियों से सीधे संवाद का प्रभावी माध्यम बन चुका है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की यह पहल जन-जन को प्रेरणा देने वाली है। उन्होंने कहा कि “सकारात्मक सोच” टीम की 200 महिलाएं सिर्फ सफाई नहीं करतीं, बल्कि समाज की सोच बदलने का भी काम कर रही हैं। उन्होंने भोपाल की स्वच्छता रैंकिंग में मिली सफलता का श्रेय नागरिकों को देते हुए उन्हें बधाई दी।

‘मन की बात’ सुनने के बाद सीएम

रायसेन में बनेगी विशाल रेल कोच निर्माण इकाई

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि भोपाल की सीमा से लगे रायसेन जिले में 10 अगस्त को विशाल रेल कोच निर्माण इकाई का भूमिपूजन किया जाएगा। यह इकाई क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार का नया द्वार खोलेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार लगातार रोजगार आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित कर रही है और हर जिले में क्षेत्रीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को रीवा में आयोजित समिट में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।


रातापानी अभयारण: शहर के पास प्रकृति का जीवंत उदाहरण

मुख्यमंत्री ने भोपाल के नजदीक स्थित ‘रातापानी अभयारण’ को विश्व में अद्वितीय बताते हुए कहा कि यह टाइगर रिजर्व नगरीय सीमा से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर है, जो मानव और वन्यजीवों के सह-अस्तित्व का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने बताया कि इसका नाम अब डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर के नाम पर रखा गया है, जो भारतीय संस्कृति और विरासत के प्रति हमारी आस्था को दर्शाता है।


लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर विशेष उपहार

सावन माह और रक्षाबंधन के मद्देनज़र मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की कि ‘लाड़ली बहना योजना’ के अंतर्गत प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख बहनों को शगुन के रूप में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। यह पहल मातृ प्रधान संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चंदेरी और माहेश्वरी साड़ियों के उपयोग को प्रोत्साहित करने की अपील भी की, जिससे राज्य की पारंपरिक हस्तशिल्प को बढ़ावा मिल सके।


सामाजिक सहभागिता और सतत विकास की दिशा में कदम

इस आयोजन में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रविंद्र यति, सामाजिक कार्यकर्ता श्री राहुल कोठारी और गुलमोहर रहवासी संघ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने जनता से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री की प्रेरणाओं को आत्मसात कर देश व प्रदेश के विकास में सहभागी बनें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here