प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को करेंगे भोपाल का दौरा, इंदौर मेट्रो और हवाई अड्डों का करेंगे उद्घाटन

0
27

भोपाल / प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जिसमें 5.90 किलोमीटर लंबे मार्ग पर गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन तक सेवाएं शुरू होंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री दतिया और सतना हवाई अड्डों का भी लोकार्पण करेंगे। 
देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा दतिया और सतना हवाई अड्डों का लोकार्पण भी करेंगे। यह जानकारी मध्यप्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री और कैबिनेट प्रवक्ता कैलाश विजयवर्गीय ने दी।

विजयवर्गीय ने बताया कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें करीब दो लाख महिलाओं के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देगा, बल्कि राज्य की आधारभूत संरचना को भी मजबूती देगा।
अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के इंदौर मेट्रो के पहले चरण में 5.90 किलोमीटर लंबे मार्ग पर गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक मेट्रो सेवाएं प्रारंभ की जाएंगी। इस प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 14 सितंबर 2019 को रखी थी। इस 7,500.80 करोड़ रुपये की लागत वाले प्रोजेक्ट के तहत इंदौर शहर में कुल लगभग 31.50 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क विकसित किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here