अशोकनगर की गरीब रथ कॉलोनी में सीसी सड़क न होने के कारण रविवार सुबह एक गर्भवती महिला को लेने आई एंबुलेंस कीचड़ में फंस गई। ढाई घंटे तक एंबुलेंस को निकालने के प्रयास किए गए, जिससे आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने विदिशा रोड पर चक्का जाम कर दिया।
गर्भवती को दूसरी एंबुलेंस से भेजा
प्रसव पीड़ा से परेशान वंदना यादव को लेने आई एंबुलेंस मुख्य मार्ग से मोहल्ले की ओर मुड़ते ही कीचड़ में फंस गई। पथरिया गांव के सरपंच के ट्रैक्टर से एंबुलेंस को बाहर निकाला गया। इस बीच गर्भवती को एक निजी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
विधायक ने दिया मुरम डलवाने का आश्वासन
घटना की सूचना पर तहसीलदार भारतेंदु यादव, पुलिस और विधायक हरी बाबू राय मौके पर पहुंचे। विधायक ने रास्ते पर मुरम डलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में बिजली की समस्या के समाधान का भी आश्वासन मिला था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।
मोहल्लेवासियों का आरोप है कि उन्होंने पहले भी सरपंच को समस्या से अवगत कराया था, लेकिन उन्होंने मोहल्ले से कोई लेना-देना न होने की बात कहकर टाल दिया। कुछ लोगों ने सरपंच पर गाली-गलौज का भी आरोप लगाया है।