Drnewsindia
बजरंग दल ने कराई लड़की की घर वापसी
भोपाल। विदिशा जिले के एक युवक का प्रेम विवाह परिवारिक विवाद का कारण बन गया। आरोप है कि विवाह से नाराज़ लड़की के परिजनों ने दामाद का अपहरण कर उसे जंगल में बेरहमी से पीटा और बेटी को जबरन अपने साथ ले गए।
ऐसे हुआ अपहरण
जानकारी के अनुसार, ग्राम रामपुरा निवासी सरवन विश्वकर्मा ने 17 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के ललितपुर की रहने वाली युवती निशा से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों भोपाल के कोलार रोड थाना क्षेत्र में किराए से रह रहे थे।
13 सितंबर को जब सरवन मजदूरी से घर लौट रहा था, तभी पत्नी निशा ने फोन कर उसे कोलार तिराहे पर बुलाया। यहां पहले से मौजूद युवकों ने सरवन को जबरन बाइक पर बैठाकर जंगल ले गए और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद आरोपियों ने निशा को भी अपने साथ ले लिया।
पत्नी को ले गए ललितपुर
मारपीट के बाद निशा को परिजन उत्तर प्रदेश के ललितपुर ले गए। वहीं, किसी तरह बचकर निकले सरवन ने कोलार रोड थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने युवती के पिता समेत परिजनों सुब्हान, इरफान, इसराइल और रहमान के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया है। फिलहाल निशा अपने परिजनों के साथ ललितपुर में है।
बजरंग दल और विहिप की भूमिका
इस पूरे घटनाक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, जिला विदिशा ने सक्रिय भूमिका निभाई। संगठन के हस्तक्षेप से लड़की की घर वापसी कराई गई।




