भोपाल / रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक रेलकर्मी वीआईपी एरिये में कार लेकर घुस गया। उसने बीना एंड पर बने वीआईपी रास्ते का इस्तेमाल कर कार सीधे इंजीनियरिंग साइडिंग प्लेटफॉर्म पर पार्क कर दी।
7 जुलाई की रात को रेलवे कर्मचारी कार लेकर पहुंच गया। कार जब्त की गई।
घटना रविवार रात की है। मंगलवार को इसका वीडियो सामने आया है। प्रतिबंधित क्षेत्र में कार-बाइक ले जाने का तीन दिन में ये तीसरा मामला है। इस क्षेत्र को रेलवे के वीआईपी मूवमेंट और टेक्निकल स्टाफ के लिए सीमित किया गया है।
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने कार जब्त कर युवक के खिलाफ रेल अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरपीएफ कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि यह एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन है, भले ही आरोपी रेलकर्मी ही क्यों न हो।
रेलकर्मी ने वीआईपी एरिये में कार पार्क कर दी थी। कोर्ट ने 2000 रुपए का जुर्माना लगाया।
लॉबी का गार्ड निकला आरोपी, कार जब्त
आरपीएफ के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कार चलाने वाला युवक रेलवे का ही कर्मचारी है। शुरुआती जांच में यह व्यक्ति स्टेशन की लॉबी में कार्यरत गार्ड बताया जा रहा है। वह वीआईपी रास्ते का इस्तेमाल कर कार लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र में आया था। वीडियो में सफेद रंग की कार नजर आ रही है।
5 जुलाई को एक युवक कार लेकर सीधे प्लेटफॉर्म-6 तक घुस आया था।
वहीं, प्लेटफॉर्म-4 पर स्कूटी दौड़ाता एक अन्य युवक यात्रियों के बीच से गुजरा।
6 जुलाई को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके वाहन जब्त कर लिए गए।
7 जुलाई की रात को रेलवे कर्मचारी कार लेकर पहुंच गया। कार जब्त की गई।
7 जुलाई की रात को रेलवे कर्मचारी कार लेकर पहुंच गया। कार जब्त की गई।

आरपीएफ वीआईपी रास्ते पर सुरक्षा करेगा कड़ी
प्लेटफॉर्म नंबर पर यह रास्ता आमतौर पर वीआईपी मूवमेंट, रेलवे अधिकारियों या लॉबी स्टाफ के लिए प्रयोग में लाया जाता है। यहां कोई स्थायी बैरियर या सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है। आरपीएफ ने यह स्पष्ट किया है कि रेलवे अब सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करेगा। चाहे आम नागरिक हो या रेलवे का कर्मचारी, प्लेटफॉर्म क्षेत्र में बिना अनुमति वाहन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।