अभिनेत्री तमन्ना भाटिया साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करती हैं। वह टीवी सीरिज में भी काम करती हैं। अभिनय के अलावा तमन्ना भाटिया कई दूसरे काम भी करती हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।अभिनेत्री तमन्ना भाटिया साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करती हैं। वह टीवी सीरिज में भी काम करती हैं। अभिनय के अलावा तमन्ना भाटिया कई दूसरे काम भी करती हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
कई कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर हैं तमन्ना भाटिया
साउथ और बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री कई नेशनल और इंटरनेशनल प्रोडक्ट की ब्रांड एंबेसडर हैं। कई ब्रांड के लिए वह मॉडलिंग भी करती हैं। इससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। वह कोल्ड ड्रिंक, साबुन, टीवी चैनल, ज्वैलरी और ब्यूटी प्रोडक्ट की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं।
सामाजिक कार्यों में हिस्सा
तमन्ना भाटिया सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेती हैं। वह साल 2016 में भारत सरकार के अभियान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का हिस्सा बनीं। वह इस अभियान की ब्रांड एंबेसडर हैं। इस अभियान का हिस्सा बनने से पहले तमन्ना भाटिया ने सामाजिक कारणों से इसका समर्थन किया था। इस अभियान का मकसद लड़कियों के कल्याण, शिक्षा और सशक्तिकरण पर ध्यान देना है।
लेखिका भी हैं तमन्ना भाटिया
कई प्रतिभाओं की धनी तमन्ना भाटिया किताब ‘बैक टू द रूट्स’ की लेखिका हैं। यह किताब सेहत पर आधारित है। तमन्ना ने इस किताब को 31 अगस्त 2021 को लॉन्च किया था। यह किताब अमेजन पर ट्रेंडिंग में थी।
सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स
तमन्ना भाटिया के फैंस साउथ के साथ-साथ उत्तर भारत में हैं। अगस्त 2024 में तमन्ना भाटिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा फॉलोवर्स थे। वह सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली तेलुगु एक्ट्रेस बनीं।