फिल्म सितारों का RCB जीत पर जश्न: देखिए क्या हुआ!

0
80

RCB की जीत पर झूमी फिल्म इंडस्ट्री:रणवीर-अजय-रश्मिका ने दी बधाई, आमिर ने विराट को बताया परफेक्शनिस्ट,अल्लू अर्जुन के बेटे ने खुद पर डाला पानी

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर ने जीत दर्ज कर 18 साल का सूखा खत्म किया। पहली बार RCB ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। विराट कोहली की इस जीत पर न सिर्फ फैंस, बल्कि बॉलीवुड और दूसरे सितारों ने भी दिल खोलकर बधाई दी।

अजय देवगन ने भी किया पोस्ट
रणवीर और आमिर ने की विराट कोहली की तारीफ

रणवीर और आमिर ने की विराट कोहली की तारीफ रणवीर सिंह ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, “यह सब कुछ है।” एक वीडियो में विराट के इमोशनल पल को दिखाते हुए उन्होंने लिखा, “वन क्लब प्लेयर।” वहीं, आमिर खान ने कमेंट्री बॉक्स से विराट को सराहा। उन्होंने कहा, “पहले मुझे सचिन परफेक्शनिस्ट लगते थे, अब विराट कोहली लगते हैं।”

अजय देवगन ने भी किया पोस्ट अजय देवगन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर RCB का पोस्टर शेयर किया। उन्होंने लिखा, “सालों से देख रहा था और चीयर कर रहा था… आखिरकार RCB ने इतिहास रच दिया। बधाई हो विराट और पूरी टीम को।”

विक्की, कार्तिक और अर्जुन भी हुए इमोशनल विक्की कौशल ने विराट को लेकर लिखा, “इस इंसान ने खेल को सब कुछ दिया है… ये जीत बहुत पहले मिलनी चाहिए थी।” उन्होंने #18 और दिल, ट्रॉफी वाले इमोजी भी जोड़े।

सोनू सूद ने कहा, “आरसीबी!!! मेहनत का फल मीठा होता है – आखिरकार! विराट कोहली भाई और टीम, दिल से बधाई। पंजाब किस्मत अच्छी नहीं रही, दिल और चरित्र से खेला! दोनों पक्षों का सम्मान।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here