बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ा मवेशी से भरा वाहन,

0
14

बुदनी / बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह 6 बजे करीब एनएच46 बगवाड़ा टेाल प्लाजा के पास से मवेशी से भरे आयशर ट्रक को पकड़ा है। ट्रक की तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें क्षमता से अधिक ठूंस-ठूंस कर 19 भैंस, पाड़े रस्सी से बंधे हुए थे। इटारसी निवासी वाहन चालक हरिओम पिता शंकरलाल मेहरा और जावेद खान पिता सिकंदर निवासी इटारसी से पूछताछ करने पर बताया कि भैंस, पाड़े को भरकर इटारसी से भोपाल ले जा रहे थे। बजरंग दल कार्यकर्ता नारायण सिंह ने इसकी पुलिस को सूचना दी। थाने से पहुंचे उप निरीक्षक संदीप जाट ने तीन आरोपियों में से दो को पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को थाने में खड़ा कर बजरंग दल कार्यकर्ता नारायणसिंह की रिपोर्ट पर हरिओम मेहरा, जावेद खान और फरार हुए मेहबूब खान नाम के व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया है। बताया जाता है कि आरोपियों के पास आरोपियों के पास पशुओं के न तो खरीदी बिल थे और न ही परिवहन पास था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here