बरखेड़ा जागीर में युवक, पत्नी और बेटे पर लाठी व कुल्हाड़ी से हमला

0
4

विदिशा / युवक के दोनों पैर टूटे, जिला अस्पताल में भर्ती
ग्राम बरखेड़ा जागीर में रविवार रात एक परिवार पर लाठी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला हुआ। गांव के ही समाज के कुछ लोगों ने राजेश साहू, उनकी पत्नी ममता और बेटे को निशाना बनाया। हमले में राजेश के दोनों पैर टूट गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
कराया गया है। ममता भी जायल हु हैं। बेटा मामूली रूप से जख्मी है। शपरिवार ने थाने में शिकायत दी। आरोप लगाया कि एफआईआर में न तो सही जानकारी दर्ज की गई, न ही हमलावरों के नाम लिखे गए। पीड़ितों ने कहा कि हमला बेहद निर्मम था। उन्हें इंसाफ चाहिए। राजेश के पिता रामदयाल साहू ने बताया कि बेटा बेगुनाह है। फिर भी उसे बेरहमी से पीटा गया। ममता साहू ने कहा कि हमला अचानक हुआ। किसी तरह बच्चों को बचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here