बरमाला के समय मंच पर फटाका फटा, दूल्हा घायल, 10 टांके आये वीडियो आया सामने

0
27
हादसे में दूल्हा गंभीर रूप से घायल

राजगढ़/ जिले के खिलचीपुर में एक शादी समारोह के दौरान लापरवाही भारी पड़ी, जब स्टेज के पीछे की जा रही आतिशबाजी में एक पटाखा दूल्हे पर फट गया। हादसे में दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया और स्टेज पर ही गिर पड़ा। यह घटना 5 मई की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब जी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, घटना खिलचीपुर के विश्वनाथ रिसोर्ट में हुई, जहां जीरापुर निवासी दूल्हा शिवम अपनी बारात लेकर पहुंचा था। शादी समारोह में तोरण की रस्म पूरी होने के बाद रात 11 बजे दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद थे और दोनों हाथ उठाकर मेहमानों का अभिवादन कर रहे थे। उसी दौरान स्टेज के पीछे हो रही रंग-बिरंगी आतिशबाजी में से एक पटाखा ऊपर उठकर सीधे स्टेज पर आ गिरा और फट गया।
10 टांके दूल्हे का आए

स्टेज के पीछे की जा रही आतिशबाजी में एक पटाखा दूल्हे पर फट गया


धमाका इतना जोरदार था कि दूल्हा बुरी तरह झुलस गया। पहले दूल्हे के पायजामे में आग लगी, जो पैर में फैल गई। इसमें दूल्हे का पैर बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग तुरंत दूल्हे के पास पहुंचे और उसके जले हुए कपड़े को हटाया। जिसके बाद पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दूल्हे के दोनों पैर में कुल 10 टांके आए है।
लापरवाही का आरोप
इलाज के बाद दूल्हे ने शादी की अन्य रस्में पूरी कीं और फेरे भी लिए। घटना ने शादी की खुशियों को कुछ समय के लिए मातम में बदल दिया। स्थानीय लोग इस हादसे के लिए शादी आयोजकों द्वारा की गई लापरवाही और बिना सुरक्षा इंतजामों के की जा रही आतिशबाजी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here