बाइक फिसलने से सड़क पर गिरा युवक, सिर में गहरी चोट लगी, मौत

1
53

ब्यावरा / घर से बाजार निकले युवक की बाइक फिसल गई। बाइक फिसलने से युक्क सड़क पर गिरा। हेलमेट हीं पहनने से युक्क के सिर और चेहरे में गहरी चोट लगी। परिजन ने इलाज के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। 2 घंटे इलाज के बाद युवक ने सिर में लगी गहरी चोट के कारण दम तोड़ दिया। यहां बता दें, तख्त सिंह पुत्र सुल्तान सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी झोंकरा चांचैड़ा गुरुवार सुबह घर से बाइक लेकर बाजार जा रहे थे। रास्ते में बाइक फिसल गई। इससे तख्त सिंह सड़क पर गिरे। बाइक चलाते समय उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इससे तख्त सिंह के सिर और चेहरे में गहरी चोट लगी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। तख्त सिंह को इलाज के लिए बीनागंज में भर्ती करवाया गया, लेकिन आराम नहीं मिला तो परिजन उन्हें ब्यावरा के निजी अस्पताल में ले आए। यहां इलाज के दौरान भी जब लाभ नहीं मिला
स्ट्रेक्चर पर युक्क को लेकर आए परिजन

तो परिजन तख्त सिंह को सिविल अस्पताल लेकर आए। सिविल अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर डॉ. संदीप नारायण ने तख्त सिंह को मृत बता दिया। सिविल अस्पताल में तख्त सिंह को लेकर आए परिजन को नहीं मालूम था कि उसकी सांसें टूट चुकी हैं। डॉ संदीप नारायण ने जैसे ही तख्त सिंह को मृत बताया, साथ आई मां और पत्नी सोनम सिंह दहाड़ मारकर रोने लगीं। मां पैरों में गिरकर बोलीं-मेरे बेटे की जिंदगी बचा लो। बेटे के लिए बिलख रही मां को दिलासा देने के अलावा कोई कुछ नहीं कर पा रहा था।

1 COMMENT

  1. मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
    कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
    रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here