बारातियों ने ट्रैक्टर चालक समझ पास में खड़े एक मजदूर को पीटा

0
38

नरसिंहगढ
नरसिंहगढ़ रोड पर मंडावर के पास बुधवार को दूल्हे की कार और एक ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। जिसमें दूल्हा घायल हो गया। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद आक्रोशित बारातियों ने पास में खड़े एक मजदूर को ट्रैक्टर चालक समझकर जमकर पीट दिया। जानकारी के अनुसार शाजापुर जिले के मौलटा गांव से बारात दांगी समाज के सामूहिक विवाह समेलन के लिए ग्राम भवानीपुरा जा रही थी। तभी मंडावर के पास दूल्हे की कार हादसे का शिकार हो गई। हालांकि गनीमत रही कि घटना में किसी को ज्यादा चोंट नहीं आई है। कार में सवार दूल्हा अभिषेक दांगी को मामूली चोट आई है। जिसे तत्काल नरसिंहगढ़ के वेदांता अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद वह सकुशल समेलन में पहुंचा।
ट्रैक्टर चालक समझ मजदूर को पीटा
हादसे के बाद बाराती आक्रोशित हो उठे और ट्रैक्टर को आग लगाने की धमकी दी। कुछ ने चक्काजाम कर दिया, जिससे लगभग आधे घंटे तक दोनों ओर से यातायात ठप रहा। इसी दौरान कुछ बारातियों ने पास के ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर दीपक भिलाला को ट्रैक्टर चालक समझकर पीट दिया। हमले में मजदूर के सिर में गंभीर चोट आई। मजदूर के सिर में करीब 12 टांके लगे। जिसे इलाज के लिए बोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर बोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा और बिट प्रभारी मांगीलाल शिवहरे मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित कर चक्का जाम खुलवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here