लखनवास बारात को लेकर जा रही एक स्कूल बस शुक्रवार देर रात अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि अच्छी बात यह रही कि बस में बैठे बरातियों को मामूली खरोंचें पहुंची हैं। बाद में सभी बराती दूसरे वाहन की व्यवस्था कर विवाह स्थल के लिए रवाना हुए। गायत्री स्कूल की बस शुक्रवार को उमरेड से धूतखेड़ी जा रही थी। इस विवाह आयोजन वालों ने बरात के लिए बुक किया था। बस में लगभग 20 बराती सवार थे। लखनवास वेयरहाउस के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। घटना के
बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने बस को बाहर निकलवाया। हादसे की जांच जारी है। उधर ड्राइवर का कहना है कि समझ में ही नहीं आया और बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के खेत में जाकर पलट गई। इससे बस का अगला शीशा टूट कर कर दूर जा गिरा और नीचे के हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है।