बारिश लगातार जारी, सुबह से शाम तक झमाझम, खुले मोहनपुरा डेम के चार गेट

0
20

MP जिले में इस बार मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। 17 जून को जिले में मानसून के बाद से अब तक 41 दिनों में ही जिले की कुल औसत बारिश की 62 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। ब्यावरा तहसील में तो बारिश का आंकड़ा 1208 मिमी के पार पहुंच चुका है। यहां ये बारिश पिछले साल की तुलना में करीब 500 मिमी ज्यादा है। जिलेभर में रिमझिम बारिश का सिलसिला रोज जारी है। रविवार को राजगढ़ में मानो बारिश के ब्रेक फेल हो गए। सुबह रिमझिम बारिश से बरसात की शुरुआत हुई, दोपहर 12 बजे तक फुहारों ने शहर को भिगोया। इसके बाद झमाझम बारिश शुरु हुई जो शाम तक लगातार जारी रही। इस बीच कई बार हुई मूसलाधार बारिश ने शहरवासियों को घरों में रुकने पर मजबूर कर दिया। तेज बारिश और रविवार का दिन होने से दिनभर शहर में सन्नाटा पसरा रहा। शाम के बाद तेज बारिश थमी, लेकिन रिमझिम बारिश रात तक चलती रही।
के मोहनपुरा डेम के चार गेट खुले लगातार बारिश के कारण रविवार को मोहनपुरा डेम के गेट भी इस सीजन में पहली बार खोले गए। नेवन नदी निचले क्षेत्र में भी लगातार बारिश के कारण मोहन्पुरा डेम का जलस्तर तेजी से बड़ा। शाम 4 बजे तक डेम 80 प्रतिशत से ज्यादा भर चुका था। तब भी डेम में तेजी से पानी की अवाक हो रही थी। ऐसे में शाम करीब 7 बजे डेम के 4 गेट 0.4 मीटर तक खोलते हुए 235.29 क्यूमेक पानी नदी में छोड़ा गया। इस पानी के देर रात नेवज के छोटे पुल तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में आज इस पुल से होकर कालीपीठ की ओर जाने वाले करीब 100 गांवों का रास्ता बंद होने की संभावना है।
रविवार को पूरे दिन हुई बारिश के कारण जिले के अधिकांश नदी नाले उफान पर है। स्कूलों तक जाने वाले कई रास्ते बंद है। कई स्कूल के भवन भी जर्जर है। ऐसे में तेज बारिश से विद्यार्थियों को किसी अनहोनी का सामना नहीं करना पड़े इसको देखते हुए रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों में आज यानि सोमवार 28 जून को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया। डीईओ ने बताया की अवकाश का यह निर्देश कक्षा 12वी तक के सभी निजी, शासकीय स्कूलों पर लागू रहेगा।
जानिए कहां कितनी बारिश
तहसील बारिश
राजगढ़ 607.7
ब्यावरा 1208.2
नरसिंहगढ़ 825.6
सारंगपुर 303.0
जीरापुर 572.0
खिलचीपुर 649.2
पचोर 570.6
अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना
जिले में रविवार से शुरु हुआ मूसलाधार बारिश का सिलसिला अभी अगले चार दिन यानि 31 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग भोपाल से जारी पूर्व संभवना में 31 जुलाई तक जिले के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अस्पताल रोड पर अजनार नदी पुल डूबा,
ब्यावरा
ब्यावरा के साथ आसपास के इलाके में जि रविवार दोपहर 1 बजे से झमाझम बारिश हुई। प लगभग 5 घंटे की बारिश में नदी-नाले उफान न पर आ गए। शहर के मोहल्लों और कालोनियों ग की सड़कें जलमग्न हो गई। पानी निकासी नहीं सि होने से शहर की सड़कों पर एक से पांच फीट तक पानी भरने से रास्ते बंद हो गए। तेज बारिश की वजह से सीजन में पहली बार अस्पताल रोड पर अजनार नदी का पुल डूब गया। शाम 76 बजे तक पुल के ऊपर से 5 फीट तक पानी बहता रहा। वहीं गंदे नाले में तेज बहाव होने से अहिंसा द्वार से जगात चैराहे तक लगभग 4 फीट से अधिक पानी भरने से लोगों के घरों में पानी भर गया। ज्यादा पानी होने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। वहीं सिटी थाने के पास बाल्मीकि मोहल्ला जाने वाली सड़क की नाली चोक होने से तीन फीट से पानी भर गया ।
आज बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल
बारिष के चलते आज सोमवार को स्कुलों की छुटटी सुरक्षा को देखते रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here