बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: कटेझिरिया जंगल में देर रात चली फायरिंग, नक्सली भागे; सर्चिंग जारी

0
10

Drnewsindia.com/बालाघाट, 4 नवंबर रिपोर्ट

बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के कटेझिरिया जंगल में सोमवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। देर रात करीब 11 से 12 बजे के बीच सुरक्षाबलों की सर्चिंग टीम को पांच नक्सली दिखाई दिए, जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं। मुठभेड़ कुछ देर चली, जिसके बाद नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

सर्चिंग अभियान तेज

एएसपी आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तुरंत पूरे क्षेत्र में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। आसपास के गांवों और जंगलों में अतिरिक्त पुलिस बल और विशेष दस्ते तैनात किए गए हैं। अभी तक किसी भी नक्सली के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

“हमने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है। नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना लगातार मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई,” — एएसपी आदर्शकांत शुक्ला

कटेझिरिया जंगल में पहले भी हो चुकी बड़ी मुठभेड़

कटेझिरिया जंगल नक्सलियों की सक्रियता वाला इलाका माना जाता है। इसी क्षेत्र में 14 जून 2025 को सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार इनामी नक्सलियों को मार गिराया था, जिन पर प्रत्येक पर 14-14 लाख रुपए का इनाम था। मारे गए नक्सलियों की पहचान रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु हिडामी (पति चंदू उर्फ देवचंद), रवि, तुलसी उर्फ विमला उर्फ ईमला और सुमन के रूप में हुई थी।

हाल ही में इनामी नक्सली ने किया था सरेंडर

इसी जिले में हाल ही में 1 नवंबर को तीन राज्यों (मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़) की मोस्ट वांटेड नक्सली सुनीता आयाम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। सुनीता पर 14 लाख रुपए का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में शामिल रही थी।

जंगल में अब भी तलाशी जारी

मंगलवार सुबह से ही पुलिस और विशेष बलों की टीमें कटेझिरिया के घने जंगलों में ड्रोन और सर्च लाइट की मदद से तलाशी अभियान चला रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों के भागने की दिशा और संभावित ठिकानों का पता लगाया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में नक्सलियों की छोटी टुकड़ियां फिर से सक्रिय हो रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here