बिग-बी से लेकर शाहरुख-सलमान तक, कई सेलेब्स ने साधी चुप्पी; यूजर बोले- पाकिस्तान भेजो

0
69

डीआर न्यूज इंडिणया / अमिताभ बच्चन पिछले 15 दिनों से सोशल मीडिया पर मौन साधे हुए हैं। पहलगाम हमले से लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और फिर पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए नापाक हमले पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा है। उनके अलावा शाहरुख खान और सलमान खान ने भी इस मामले पर कुछ नहीं कहा, जिसके चलते यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन पिछले 15 दिनों से सोशल मीडिया पर मौन साधे हुए हैं। पहलगाम हमले से लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और फिर पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए नापाक हमले पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा है। उनके अलावा शाहरुख खान और सलमान खान ने भी इस मामले पर कुछ नहीं कहा, जिसके चलते यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं।
 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर कुछ भी नहीं लिखा है। बीते 15 दिनों से वह केवल ट्वीट नंबर डालकर पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, शाहरुख खान और सलमान खान ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान के नापाक हमले कोशिश पर कुछ नहीं बोला है। इसके चलते यह सभी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं।

शाहरुख की खामोशी से खुश पाकिस्तानी
ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए हमले को लेकर शाहरुख खान ने भी अब तक सोशल मीडिया पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर अभिनेता की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं, कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने शाहरुख खान के मौन रहने पर उनकी तारीफ भी की है।

एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, ‘आपके लिए दिल में बहुत सम्मान है, क्योंकि आप इस राजनीति में नहीं पड़ रहे। आपके पाकिस्तानी प्रशंसक आपको बहुत प्यार करते हैं और आपकी खामोशी हमारे लिए बहुत मायने रखती है।’ वहीं, एक भारतीय यूजर ने लिखा, ‘पहलगाम और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आपसे खामोशी की उम्मीद नहीं थी।’ एक और यूजर ने लिखा, ये आदमी मेरा और सारे हिंदुस्तान का इंस्पिरेशन है, लेकिन इसने मिशन सिंदूर के बारे में कुछ भी पोस्ट नहीं किया। लगता है भारत में रहकर दिल पाकिस्तानी है।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बेशर्म आदमी, भारत-पाकिस्तान युद्ध पर कुछ नहीं बोल रहा।’

पहलगाम से लेकर पाकिस्तान की नापाक हरकत तक बिग बी की चुप्पी
अमिताब बच्चन ने बीते 15 दिनों से सोशल मीडिया पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने ना पहलगाम हमले पर कुछ कहा था और ना ही भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर किए गए हमले पर ही कुछ बोला। यहां तक की कल रात पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए नाकाम हमले पर भी उन्होंने अभी तक मौन बनाए रखा है।

यूजर्स कर रहे बिग बी की आलोचना
अमिताभ बच्चन के खाली ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं। कुछ तो उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए अमिताभ बच्चन से पूछा, ‘क्या कह रहा है डॉक्टर कब तक ठीक हो जाएंगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज भी जीरो शरम।’ एक और ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘वह रेखा जी से कोड में बात कर रहे हैं। जब से जया जी ने उन्हें टेक्स्ट करते हुए पकड़ लिया है।’ एक और ने लिखा, इनका अलग ही युद्ध चल रहा है। एक और ने लिखा, ‘कोई इनसे पहले फोन छीनो।’ एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, ‘सर कुछ तो देश बोलिये देश की आर्मी के लिए। हमारे सैनिक हमारे लिए लड़ रहे हैं।’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी रहे मौन
अमिताभ बच्चन ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी अपना मौन नहीं तोड़ा था। इसके चलते भी यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया। हालांकि, दिग्गज अभिनेता ने यह मौन क्यों साध रखा है। यह तो तभी पता चलेगा जब वह कुछ बोलेंगे। उनके प्रशंसकों और यूजर्स को बस इसी का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here