बिजली गिरने से बिहार में 20 की मौत, मध्य प्रदेश में 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

0
7
बिहार में बिजली गिरने की घटना

डीआर न्यूज इंडिया डाॅटकाॅम /भोपाल बिहार के नालंदा जिले में कई निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। झारखंड से बारिश का पानी नदी में आने की वजह से फल्गु नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। राज्य के अलगण्अलग जिलों में बुधवार को बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। हालांकिए राज्य में इस सीजन में अब तक औसत से 46त्न कम बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश में 20 जून से अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं से 818 करोड़ रुपए की सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान हो चुका है। दिल्लीण् में बीते एक हफ्ते से तेज बारिश जारी है। पिछले तीन दिनों से बारिश लगातार हो रही है। खराब मौसम के कारण बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली 6 फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं। असम के दीमाहसाओ में नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान लैंडस्लाइड में 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। जम्मूण्कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी की वजह से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। इससे पहले बुधवार को जबलपुरण्ग्वालियर में 9 घंटे के अंदर 1-1 इंच पानी गिर गया। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में 1 इंचए मंडला में पौन इंच और दतिया में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई।
दीवार गिरने से मध्यप्रदेशर के पीथमपुर में बच्ची की मौत
मध्यप्रदेश में पिछले एक महीने से जारी तेज बारिश की वजह से कुल 54 बड़े बांधों में पानी बढ़ गया है। जोहिलाए बरगीए बाणसागरए सतपुड़ा समेत कई डैम तो ओवरफ्लो भी हो रहे हैं। इनके गेट खोलने पड़े हैं। आज गुरुवार को ग्वालियर समेत प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसारए अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में भारी बारिश का अनुमान हैए उनमें ग्वालियरए श्योपुरए मुरैनाए भिंडए दतियाए शिवपुरीए अशोकनगरए निवाड़ीए टीकमगढ़ए छतरपुरए पन्ना और सतना शामिल हैं। पीथमपुर में तीन मंजिला मकान की निर्माणाधीन दीवार बारिश के कारण गिर गई। हादसे में दो माह की बच्ची की मौत हो गई जबकि पिता घायल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here