भोपाल / ओबीसी को 27त्न आरक्षण देने सरकार विधानसभा में बिल लाएगी। अफसरों ने काम शुरू कर दिया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को यह बात कही। यह भी कहा कि भाजपा सरकार ही 27त्न ओबीसी आरक्षण देगी। कोई संशय नहीं। शुरू से कहते आ रहे हैं कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर झूठ का पहाड़ खड़ा करना चाहती है। ऐसा होने नहीं देंगे। मुख्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर आायेजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। वहां शनिवार को मीडिया से यह बात कही।
सीएम ने कहा कि बिना सर्वे, बिना तैयारी आरक्षण देने की बात करके कांग्रेस ने जो भ्रम फैलाया था, उसी के कारण मामला कोर्ट में लंबित रहा। सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के लिए भी 10त्न आरक्षण की व्यवस्था की है। ऐसे विद्यार्थी जो न्यायालयीन प्रक्रिया के कारण ज्वाइनिंग नहीं दे पाए, उन्हें ज्वाइन कराने के प्रयास किए जाएंगे। सरकार ने पदोन्नति के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया है।
पहले से 14 फीसदी आरक्षण दे रहे
सीएस ने कहा, सरकार ओबीसी वर्ग को 14त्न आरक्षण पहले ही दे रही है। बाकी 13त्न आरक्षण भी देंगे। सभी कानूनी पहलुओं की पड़ताल करवा रहे हैं। इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।