बीजेपी नेता का समर्थक महिलाओं को पिस्टल दिखाकर धमकाते पकड़ा, दबाव में छोड़ा गया

0
1

इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी से पहले हुए विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें बीजेपी नेता और पार्षद राकेश जैन के समर्थक सूरज शर्मा पड़ोस की बुजुर्ग महिला और अन्य महिलाओं को पिस्टल दिखाकर धमकाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मंगलवार देर रात सूरज शर्मा को उसके घर से उठाकर थाने लाया। पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि वह पिस्टल असली नहीं बल्कि लाइटर थी।

थाने में जुटे समर्थक, दबाव में छोड़ा गया

थाने में पूछताछ चल ही रही थी कि करीब 50 से ज्यादा लोग वहां पहुंच गए। इनमें पार्षद राकेश जैन और सतनाम सिंह खनूजा भी शामिल थे। उन्होंने टीआई सुशील पटेल पर सूरज को छोड़ने का दबाव बनाया।

विधायक मालिनी गौड़ के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के रात करीब 1 बजे सूरज शर्मा को छोड़ दिया।

विवादों से पुराना नाता

सूरज शर्मा पहले भी कई विवादों में रह चुका है—

  • करीब डेढ़ साल पहले थाने के अंदर ही उसका एक गुट से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस को दोनों पक्षों पर कार्रवाई करनी पड़ी थी।
  • 2022 में वह कलेक्टर कार्यालय में फर्जी मामला लेकर पहुंचा था, जहां एसडीएम पवन जैन ने उसे फटकार लगाई थी।

सूरज शर्मा का नाम अक्सर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से टकराव में सामने आता रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here