बुजुर्ग मरीज को डॉक्टर लात-घूंसों मरते हुऐ थाने लेगाया

0
25

छतरपुर जिला अस्पताल में घसीटकर चौकी ले गया। पेशेंट ने देर से आने का कारण पूछा था

डॉक्टर ने बुजुर्ग मरीज को लात-घूंसों से पीटाः छतरपुर जिला अस्पताल में घसीटकर चौकी ले गया; पेशेंट ने देर से आने का कारण पूछा था सामने आया है। नौगांव निवासी उधल लाल जोशी अपनी पत्नी लाली जोशी (70) के साथ इलाज के लिए 30 किलोमीटर दूर से अस्पताल आए थे।

पर्चा फाड़ा, थप्पड़ मारकर लात-घूंसों से पीटा जोशी ने बताया कि वे गुरुवार सुबह 10 बजे अस्पताल के ओपीडी रूम नंबर 11 के सामने टोकन नंबर 178 लेकर लाइन में खड़े थे। ड्यूटी डॉक्टर राजेश अग्रवाल काफी देरी से आए। उन्होंने कारण पूछा। इस पर डॉक्टर ने पहले उनका पर्चा फाड़ दिया। फिर उनके कान के नीचे थप्पड़ मारा। लात-घूंसों इसके बाद एक कंपाउंडर की मदद से हाथ पकड़कर घसीटते हुए अस्पताल में बनी पुलिस चौकी तक ले गए। वहां ले जाकर जमीन पर पटक दिया।बिना इलाज कराए वापस लौटे बुजुर्ग दंपती मौके पर मौजूद एक अन्य मरीज जीतेंद्र ने घटना की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पुलिस ने डॉक्टरअखिल राठौर ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएमएचओ आरपी गुप्ता और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।स्वास्थ्य व्यवस्था में तत्काल सुधार की आवश्यकता समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने रविवार को कहा- प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में तत्काल सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here