Drnewsindia.com
सीहोर / जिले के बुधनी क्षेत्र में शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक मृतक की पहचान स्थापित नहीं की है। आसपास के क्षेत्रों में पहचान के लिए तलाश की जा रही है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या है या हादसा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।\




