बुलडोजर एक्शन से पहले शारिक का वीडियो वायरल, कहा – “पार्टी के लोग फंसा रहे हैं”

0
25

drnewsindia.com/भोपाल में खुद को भाजपा नेता बताने वाले शारिक मछली पर शिकंजा कस गया है। बुधवार को पुलिस और प्रशासन ने हथाईखेड़ा-कोकता क्षेत्र में स्थित उसके 6 ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की। इससे पहले शारिक ने एक वीडियो जारी कर हाथ जोड़ते हुए खुद को निर्दोष बताया और कहा कि पार्टी के लोग ही उसे फंसा रहे हैं।

मुख्य बिंदु

  • शारिक मछली पर यौन शोषण, ड्रग्स, धर्मांतरण के गंभीर आरोप
  • हथाईखेड़ा और कोकता में उसके 6 ठिकानों पर चला बुलडोजर
  • शारिक का वीडियो वायरल: हाथ जोड़कर बोला “मैं निर्दोष हूं”
  • भतीजे यासीन को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया
  • जब्त मैकबुक से मिले अश्लील वीडियो और डेटा

📹 शारिक का वीडियो बयान:

कार्रवाई से पहले शारिक ने एक वीडियो जारी कर कहा:

“मेरे परिवार ने 40 साल तक भाजपा की सेवा की, लेकिन अब पार्टी के ही कुछ लोग मुझे फंसा रहे हैं। मुझ पर लगे यौन शोषण के आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”


बुलडोजर कार्रवाई:

भोपाल प्रशासन ने हथाईखेड़ा-कोकता क्षेत्र में 6 अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाया।
कार्रवाई में पुलिस बल, क्राइम ब्रांच और राजस्व अमला शामिल था।


भतीजा यासीन गिरफ्तार, कोर्ट से जेल भेजा गया

  • यासीन को 21 जुलाई को ड्रग्स और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था।
  • उसकी 30 जुलाई को रिमांड खत्म हुई, कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया
  • उसकी निशानदेही पर शाहवर मछली की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

मैकबुक से खुलासे:

  • यासीन के घर से जब्त Apple मैकबुक में अश्लील वीडियो, फोटो और चैट्स मिले।
  • पुलिस इस डेटा के आधार पर अब सोशल मीडिया नेटवर्क और संबंधित लोगों से पूछताछ करेगी।

शारिक का पुराना आपराधिक इतिहास:

  • शारिक का नाम लव जिहाद, बलात्कार और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर मामलों में पहले भी आ चुका है।
  • क्लब 90” को लेकर यह आरोप था कि वहां कॉलेज छात्राओं के साथ गलत काम और धर्मांतरण का दबाव डाला जाता था।
  • मोहित बघेल इस क्लब में मैनेजर था।

ताज़ा अपडेट:

  • यासीन जेल भेजा जा चुका है
  • शारिक अब भी फरार, तलाश जारी
  • भोपाल पुलिस जल्द अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई कर सकती है


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here