बेटे को ज्यादा प्यारी थी जायदाद, बिलखती रही बहन, कंधे के लिए तरस गई पिता की अर्थी, मनाने पहुंची टीकमगढ़ पुलिस

0
23

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में बेटे ने पिता की जमीन बहन को देने पर नाराज होकर अंतिम संस्कार से मना कर दिया. 24 घंटे बाद पुलिस के समझाने पर बेटे ने पिता का अंतिम संस्कार किया.

टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में शनिवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे रिश्तों की गहराई पर ही सवाल खड़े कर दिया है. दरअसल, यहां एक बेटे ने अपने पिता के अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. दरअसल युवक इस बात से नाराज था कि पिता ने अनी जमीन बेटी के नाम कर दी थी. इसके बाद पिता की अर्थी कई घंटे घर के बाहर इंतजार करती रही. लोगों ने भी काफी समझाने, मनाने की कोशिश की. फिर भी बेटे का दिल नहीं पसीजा. इसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मानवीयता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. इसमें महज जमीन के एक टुकड़े के लिए बेटे ने अपने पिता का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. 24 घंटे तक पिता का शव घर पर रखा रहा, फिर भी बेटा अंतिम संस्कार के लिए राजी ही नहीं हो रहा था. फिर काफी समझाइश के बाद बुजुर्ग को आखिरी विदाई दी गई.

पुलिस ने बेटे को समझाया

दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के तालमऊ गांव का है. जहां चिन्ना अहिरवार की शनिवार शाम 4 बजे मौत हो गई, लेकिन जमीन बंटवारे से नाराज उसके इकलौते बेटे राजू अहिरवार ने अपने पिता का अंतिम संस्कार करने से कर दिया मना. इसके पीछे की वजह भी काफी अजीब है. दरअसल, पिता ने मौत से पहले अपनी खेती की जमीन अपनी बेटी के नाम कर दी थी. इसी बात से बेटा उनसे काफी नाराज था.

जब पिता की मौत हो गई तो उसने पिता का अंतिम संस्कार करने से ही मना कर दिया. इस बीच रिश्तदारों और गांव के लोगों ने बेटे को काफी समझाया, लेकिन वो किसी की बात मानने को तैयार नहीं था. आखिर 24 घंटे बाद भी जब बेटा नहीं माना तो गांव के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिर पुलिस ने काफी देर तक बेटे को समझाया. जब कहीं जाकर वह पिता के अंतिम संस्कार को तैयार हुआ. फिर काफी के बाद पिता का अंतिम संस्कार हो सका. हालांकि सामाजिक तौर पर भी बेटे ने यह तय कर लिया कि 2 एकड़ जमीन में से उसे बहन की एक एकड़ जमीन दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here