डीआर न्यूज इंडिया डाॅट काॅम /श्यामपुर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाये जा रहे अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के तहत मंगलवार को थाना श्यामपुर में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, मीडियाकर्मियो व शांति समिति के सदस्यो की बैठक आयोजित की गयी, बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा, उपनिरीक्षक अवनीष मौर्य द्वारा उपस्थित नागरिको, मीडियाकर्मियो व शांति समिति के सदस्यो को नशे से दूर रहने की सलाह दी गयी, बताया कि वर्तमान में नशे के प्रभाव में ही अपराधो में बड़ोत्तरी हो रही है अगर मनुष्य नशे का त्याग करें तो उसका जीवन खुशहाल होगा एवं नशे से होने वाली बीमारियो से बचा जा सकता है जिससे व्यक्ति को आर्थिक व शारीरिक नुकसान नही होगा । अगर व्यक्ति नशे का त्याग करता है तो नशे की हालत में होने वाली दुर्घटनाओ से बचा जा सकता है । इस दौरान एसआई रघुवी सिंह गुर्जर सहित शांति समिति, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित थे