बैरसिया तरावली माता मंदिर में नवरात्रि पर चुनरी यात्राओं का सैलाब

0
33

बैरसिया।नवरात्रि पर्व पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम बैरसिया स्थित तरावली माता मंदिर में देखने को मिल रहा है। दूर–दूर से श्रद्धालु चुनरी यात्राएँ लेकर माता रानी के दरबार में पहुँच रहे हैं और आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मंदिर परिसर भक्तों के जयकारों से गूंज रहा है और हर ओर भक्ति का उत्साह छाया हुआ है।

नवरात्रि महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आज 25 सितम्बर को विशेष रूप से यादव समाज और देव यादव मित्र मंडली ने सेवा का दायित्व निभाते हुए भंडारे का आयोजन किया। प्रसादी वितरण के दौरान भक्तों ने माता रानी का गुणगान किया और वातावरण भक्तिमय हो गया।

देव यादव मित्र मंडली द्वारा यात्री जनों को सेवाएँ प्रदान की गईं।

माता रानी की महिमा से आकर्षित होकर क्षेत्रभर से श्रद्धालु चुनरी यात्राएँ निकालकर मंदिर पहुँच रहे हैं। यात्राओं में शामिल भक्त माता के जयकारे लगाते हुए भक्ति और आस्था का संदेश देते दिखाई देते हैं।

भंडारे और चुनरी यात्राओं के बीच माता रानी की भक्ति में डूबे श्रद्धालु भाव-विभोर होकर दर्शन कर रहे हैं। मंदिर परिसर में नवरात्रि का उत्सव हर दिन नया उत्साह और नई उमंग लेकर आ रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here