Homeमध्य प्रदेशबॉयो स्ट्रीम के पार्थ राठौर प्रदेश में सेकेंड:एमपी बोर्ड 12वीं में सीहोर...

बॉयो स्ट्रीम के पार्थ राठौर प्रदेश में सेकेंड:एमपी बोर्ड 12वीं में सीहोर के छात्र को मिले 500 में से 483 अंक

सीहोर / मध्य प्रदेश बोर्ड की हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। सीहोर के पार्थ राठौर ने जीव विज्ञान समूह (बॉयो) में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पार्थ को कुल 500 में से 483 अंक मिले हैं।

पार्थ ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है। मोनालिसा स्कूल के छात्र पार्थ राठौर ने बताया कि वो रोजाना 5 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करते थे। उनके पिता ग्राम मुंगावली में शिक्षक हैं।

सीहोर जिले में इस वर्ष 103 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 18,285 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। सीहोर जिले में इस साल हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 82.92% रहा। 2024 में हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 59.51 प्रतिशत रहा। यह पिछले वर्ष 2023 के 72.70 प्रतिशत से कम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular