ब्यावरा में गांजा तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार

0
42

ब्यावरा / में शनिवार को सिटी थाना पुलिस ने गुना नाका पर बृजवासी होटल के सामने से दो गांजा तस्करों को पकड़ा।
सिटी थाना पुलिस के एसआई जगदीश गोयल के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में पीपलवे पुरोहित निवासी बाबूसिंह वर्मा (45) और जितेन्द्र सौंधिया (22) शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों से 1 किलो 466 ग्राम गांजा बरामद किया। इस गांजे की कीमत लगभग 20 हजार रुपए है। पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है, जिसका नंबर एमपी 39 जेडएफ 4177 है।
इस मामले में पिपलियाबाग निवासी एक और आरोपी माधौ दांगी फरार है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8ध्20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here