ब्यावरा में गुलाब और रातरानी फूलों से सजा मंदिर

0
43

ब्यावरा, राजगढ़ (मध्य प्रदेश) / स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में अपरा एकादशी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। मंदिर प्रबंधन ने बाबा का श्रृंगार पीतांबरी वस्त्र से किया। साथ ही गुलाब, रातरानी फूलों और आम्रपत्र से मंदिर को सजाया गया।

सुबह की आरती से ही भक्तों का आगमन प्रारंभ हो गया। दोपहर और संध्या आरती में भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या रही। शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों और जिले भर से लोग दर्शन करने पहुंचे।

स्थानीय काली माता मंदिर पिंजारा गली से खाटू श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई। कई श्रद्धालु अपने निशान लेकर मंदिर पहुंचे। इस मंदिर में प्रत्येक एकादशी को श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। जिले और आसपास के क्षेत्रों से हजारों भक्त दर्शनार्थ आते हैं।

मंदिर में एकादशी पर परंपरागत रूप से विशेष श्रृंगार और पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है। गर्मी के मौसम में भी श्रद्धालुओं की आस्था अडिग रही। अपरा एकादशी के पावन अवसर पर श्री खाटू श्याम जी के दर्शन कर भक्तों ने पुण्य लाभ प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here