DRNEWS श्यामपुर
गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर में कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्रों पर तिलक और अगरबत्ती अर्पित कर हुई। इसके बाद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
सम्मान और मिठाई वितरण

गांधी जयंती के अवसर पर मौजूद गांधीवादी नेताओं को तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों को मुंह मीठा भी कराया गया।
कार्यक्रम का माहौल
पूरे आयोजन स्थल पर गांधी और शास्त्री जी के विचारों को याद करते हुए एकता और अहिंसा का संदेश दिया गया। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जयंती हमें सादगी, सेवा और सत्यनिष्ठा का मार्ग दिखाती है।
श्यामपुर ब्लाक अध्यक्ष रामनारायण शर्मा पूर्व सरपंच अरिवंद चैहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी लतीफ, रामेश्वर महेश्वर , जुगल पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्येकर्ता उपस्थित रहे ।




