भाईचारे और हिम्मत की पहचान बनी श्यामपुर की रैली

0
23

Drnewsindia.com

श्यामपुर / में आयोजित रैली कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इस मुल्क का मुसलमान, मुल्क और अपनी कौम के लिए हर वक्त जान, माल और समय की कुर्बानी देने के लिए अब्बल पंक्ति में खड़ा है। रैली में शामिल सभी साथियों के जज़्बे और कुर्बानी को सलाम, और सबसे बढ़कर उनके अनुशासन को सलाम।

कार्यक्रम के दौरान कुछ तकनीकी दिक्कतें भी सामने आईं। गाड़ियों के लगातार चलने से कई साथियों की क्लच प्लेट्स खराब हो गईं। वहीं, ट्रैक्टर लेकर पहुंचे कुछ साथियों को वापस लौटाना पड़ा, जिसका हमें गहरा अफसोस है। दरअसल, इस बार बड़े अफसरों के साथ हुई मीटिंग में केवल बाइक रैली की ही अनुमति थी, जिसके चलते ट्रैक्टर के लिए मना करना पड़ा। हम आगे इस पर पुनः विचार करेंगे, ताकि अगली बार सभी शामिल हो सकें।

आज की रैली को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा है, और यह सफलता सिर्फ और सिर्फ आप सभी की मेहनत और सहयोग का परिणाम है। रोला, खजुरिया, खण्डवा, सरखेड़ा, रावनखेड़ा, पठार, पानविहार, मुख्तारनगर, कादमपुर, गुलखेड़ी, हिरनखेड़ी, निबारिया, टप्पर, इमलिया, नवोदय, बिछिया और श्यामपुर के साथियों ने अपनी-अपनी भूमिका निभाकर इस रैली को यादगार बना दिया।

हर एक का नाम लेना संभव नहीं, लेकिन पूरी टीम को सामूहिक रूप से दिल से धन्यवाद। अगले 15 अगस्त को हम सभी मिलकर इससे भी भव्य कार्यक्रम करेंगे। इसीलिए सभी साथियों से अपील है कि ग्रुप में जुड़े रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here