भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान जारी कर बताया कि भारतीय बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आम सहमति से सीरीज को टालने का फैसला किया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त में होने वाले सीमित ओवरों की सीरीज स्थगित कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान जारी कर बताया कि भारतीय बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आम सहमति से सीरीज को टालने का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच ये सीरीज अब सितबंर 2026 में खेली जाएगी।
बाद में जारी होगा संशोधित कार्यक्रम
बीसीसीआई ने बताया कि यह निर्णय दोनों बोर्ड के बीच विचार-विमर्श के बाद लिया गया है, जिसमें दोनों टीमों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं और कार्यक्रम की सुविधा को ध्यान में रखा गया है। बीसीबी सितंबर 2026 में इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए उत्सुक है। सीरीज की संशोधित तारीख और कार्यक्रम की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी।
रोहित-कोहली को खेलते देखने का बढ़ेगा इंतजार
भारत का बांग्लादेश दौरा स्थगित होने से रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रशंसकों को झटका लगा होगा। दरअसल, रोहित और कोहली अब भारत के लिए वनडे में ही खेलेंगे क्योंकि इन दोनों ने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है। इनके प्रशंसकों को उम्मीद थी कि वे रोहित-कोहली की जोड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते देखेंगे, लेकिन अब यह दौरा एक साल के लिए टल गया है तो रोहित-कोहली के मैदान पर दिखने का इंतजार भी बढ़ गया है।
17 अगस्त से खेली जानी थी सीरीज
भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है जहां वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत का इंग्लैंड दौरा चार अगस्त तक चलेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज 17 अगस्त से शुरू होनी थी। तय कार्यक्रम के अनुसार, भारत को पहले तीन वनडे मैच खेलने थे और फिर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी।