भारत माता के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी पर NSA की कार्रवाई, मुरवास पुलिस ने भेजा केंद्रीय जेल भोपाल

0
17

Drnewsindia.com

विदिश / सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भारत माता के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी असद खान जिलानी, निवासी खुदारामपुर, थाना मुरवास के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल भोपाल निरुद्ध किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 3 अक्टूबर 2025 को फेसबुक पर भारत माता के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में थाना सिरोंज में अपराध क्रमांक 574/2025, धारा 299 BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। विवेचना में यह पाया गया कि आरोपी की टिप्पणी समाज में वैमनस्य फैलाने और राष्ट्र की एकता, शांति एवं सौहार्द के लिए गंभीर खतरा बन सकती थी।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती शिखा भलावी के मार्गदर्शन में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा की गई। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध NSA के तहत विधिक कार्रवाई पूर्ण की।

पुलिस अधीक्षक श्री काशवानी ने बताया कि जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदतन व खतरनाक अपराधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है तथा ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here