भोपाल / मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। शनिवार को भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। सतना जिले में बारिश का पानी घरों में घुस गया। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में बाढ़ आ गई। रामघाट की करीब 100 दुकानों में पानी घुस गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते गुप्त गोदावरी गुफा को बंद कर दिया है।
वहीं, सीधी में सवा इंच से ज्यादा पानी गिर गया। छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दतिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छतरपुर के खजुराहो, नौगांव, बालाघाट, बुरहानपुर, सीहोर, बड़वानी, डिंडौरी, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास समेत कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार को पूरे प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर के खजुराहो, दमोह, कटनी, शिवपुरी और पन्ना में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने से साथ मध्यम से भारी बारिश में जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही अशोकनगर, शिवपुरी, ओरछा, सतना, सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, मैहर, जबलपुर, रीवा, मऊगंज, उज्जैन, भिंड, नरसिंहपुर और डिंडौरी में भी बारिश होने की संभावना जताई है।