भोपाल-इंदौर हाईवे पर चंद मिनटों में जला वाहन; चालक और क्लीनर ने कूद कर बचाई, बियर से भरे ट्राले में लगी आग,लाखों का नुकसान

0
49
ट्राला जलकर खाक हो गया।

सीहोर में भोपाल-इंदौर हाईवे पर बुधवार रात बियर से भरे ट्राले में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने भयावह रूप ले लिया और पूरा ट्राला जलकर खाक हो गया। हादसे में ट्राले में लदी लाखों रुपए की बियर भी नष्ट हो गई। हादसा ग्राम लालाखेड़ी और सोडा के बीच का है। सोम डिस्टलरी की बियर से भरे ट्राले में अचानक आग लग गई।

घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। राहगीरों ने जब ट्राले से आग की लपटें निकलती देखीं, तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब 1:20 बजे सूचना मिलने पर फायर फाइटर आरिफ खान और फायरमैन कमरुद्दीन मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंचने तक ट्राला धू-धू कर जल रहा था और हाईवे पर एक तरफ का यातायात भी थम गया था।

बताया जा रहा है कि आग लगते ही ट्राला चालक और क्लीनर समय रहते वाहन से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग को आग का कारण माना जा रहा है।

सोम डिस्टलरी की बियर थी लदी, ट्राले सहित पूरी खेप खाक

फायर ब्रिगेड टीम ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि ट्राले में लदी भारी मात्रा में बियर भी नहीं बच पाई। हादसे से सोम ग्रुप को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि, समय पर सूचना मिलने से कोई जनहानि नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here