Drnewsindia .com /सीहोर भोपाल-इंदौर हाईवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार दोपहर डोडी के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में ढाकनी (बफापुर) निवासी इमरतबाई (42) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा पंकज मालवीय गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद अज्ञात कंटेनर चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
शोक में डूबा परिवार
जानकारी के मुताबिक, पंकज मालवीय अपनी मां के साथ शेकूखेड़ा गांव में एक रिश्तेदार के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से निकले थे। डोडी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कई फीट दूर जा गिरी। इमरतबाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पंकज गंभीर घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद कंटेनर चालक बिना रुके भाग निकला। मौके पर पहुंची डोडी चौकी पुलिस ने घायल को तत्काल सिविल अस्पताल आष्टा भेजा, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
🔸 पुलिस ने शुरू की जांच
डोडी चौकी प्रभारी एसआई दिनेश यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।
हाईवे पर मौत की रफ्तार जारी
सीहोर जिले में एक महीने में यह तीसरा बड़ा सड़क हादसा है। तेज रफ्तार, लापरवाह ड्राइविंग और निगरानी की कमी लगातार जानलेवा साबित हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से लगातार पेट्रोलिंग और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है ताकि हादसों पर रोक लग सके। गांव में पसरा मातम
ढाकनी गांव में जैसे ही हादसे की खबर पहुंची, मातम छा गया। परिजनों और ग्रामीणों की आंखों से आंसू नहीं थम रहे। ग्रामीणों ने बताया कि इमरतबाई सुबह बेटे के साथ मुस्कुराते हुए निकली थीं, लेकिन शाम तक घर में सन्नाटा पसर गया। गांव की महिलाओं ने कहा — “रसोई में शामिल होने जा रही थी बहनजी, किसे पता था कि खुद का चूल्हा ठंडा छोड़ जाएंगी।”
🔸 सवाल बरकरार — कब थमेगी रफ्तार की मौत?
भोपाल-इंदौर हाईवे प्रदेश का सबसे व्यस्त मार्ग है। हर दिन यहां दर्जनों वाहन तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। नियमों की अनदेखी और ट्रैफिक पुलिस की सीमित मौजूदगी के कारण हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह हादसा एक बार फिर उस सवाल को खड़ा करता है — कब थमेगी हाईवे पर मौत की यह बेकाबू रफ्तार?




