भोपाल-इंदौर हाईवे पर युवक-युवती ने खाया जहर, युवती की मौत; युवक गंभीर हालत में भोपाल रेफर

0
54

drnewsindia.com सीहोर। भोपाल-इंदौर हाईवे पर शनिवार शाम दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवक और युवती ने कार में जहर खा लिया। दोनों को सीहोर जिले के शिवसागर ढाबे के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार में बेसुध अवस्था में पाया गया। राहगीरों ने तत्काल डायल 100 और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।

एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल सीहोर लाया गया। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है।

कोतवाली थाना प्रभारी रवीन्द्र यादव ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ी नंबर के आधार पर युवक-युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में दोनों खंडवा जिले के हरसूद क्षेत्र के निवासी प्रतीत हो रहे हैं। परिजनों से संपर्क के बाद ही घटना के पीछे की वजह सामने आ सकेगी।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों ने जहर खाने जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here