भोपाल की पॉश कॉलोनी में ‘ओपन वॉर’: ईंट-पत्थर चले, घर में घुसकर तोड़ी गाड़ी!

0
10
फिर महिला ने घर में घुसकर रॉड से गाड़ी का कांच फोड़ा।

Drnewsindia.com

कोलार रोड के फाइन एवेन्यू में दो पक्षों के बीच सरेराह हुई हिंसक झड़प, वीडियो आया सामने

भोपाल (कोलार रोड): राजधानी भोपाल की पॉश कॉलोनी फाइन एवेन्यू फेज़-2 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो पड़ोसी खुलेआम हिंसक झड़प पर उतर आए। इस घटना का एक भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते और तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में कैद हुई हिंसा

सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दो अलग-अलग हिंसक घटनाएँ दर्ज हुई हैं:

  1. पथराव: फुटेज के एक हिस्से में विकास तिवारी नामक व्यक्ति महिला सावित्री चौहान पर ईंट और बड़े पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
  2. गाड़ी में तोड़फोड़: दूसरी फुटेज में, सावित्री चौहान और उनके बेटे गुरप्रीत मिलकर विकास तिवारी की गाड़ी पर रॉड से ज़ोरदार हमला करते और उसके शीशे तोड़ते नज़र आ रहे हैं। यह तोड़फोड़ घर में घुसकर की गई।

विवाद की पृष्ठभूमि और पुलिस कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार की है, हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इन दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ हो।

  • पुराने मामले: पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास तिवारी के खिलाफ पहले भी मारपीट के मामले दर्ज हैं।
  • वर्तमान केस: ताज़ा घटना में, महिला को पत्थर मारने के आरोप में 1 दिसंबर को कोलार थाने में विकास तिवारी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है।
  • तिवारी का पक्ष: विकास तिवारी का दावा है कि उन पर पहले चौहान परिवार द्वारा हमला किया गया था, जिसके बाद उन्होंने आत्मरक्षा में बचाव किया। तिवारी ने भी जवाबी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

कोलार थाना पुलिस का बयान: पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत और सामने आए वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि फुटेज की बारीकी से पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फ़िलहाल, पुलिस ने विकास तिवारी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here