भोपाल | 28 जुलाई 2025
राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित ब्राइट कॉलोनी में रविवार रात एक बड़ा चोरी कांड सामने आया है। अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड कृषि विभाग अधिकारी मिर्जा इफ्तेखार बेग के सूने घर में सेंध लगाकर अलमारी से करीब 50 से 60 लाख रुपए की सोने-चांदी की ज्वेलरी चोरी कर ली।
ताला टूटा, अलमारी खाली मिली
69 वर्षीय मिर्जा बेग शनिवार शाम अपनी पत्नी रक्षा बेग के साथ परवलिया स्थित दामाद के फॉर्म हाउस गए थे। रात लगभग 11:40 बजे जब वे लौटे, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला।
घर के अंदर जाने पर अलमारी पूरी खाली पाई गई—पत्नी और बेटी की कीमती ज्वेलरी गायब थी।
एफआईआर दर्ज, जांच तेज
घटना की जानकारी मिलते ही शाहजहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। मिर्जा बेग की बेटी निदा मिर्जा के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिवार ने बताया कि चोरी हुई ज्वेलरी की सूची और बिल बाद में सौंपे जाएंगे।
एफएसएल और CCTV जांच जारी
पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी है।
चोरों की पहचान के लिए कॉलोनी और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
साथ ही कॉलोनीवासियों से भी पूछताछ की जा रही है।