भोपाल /दुबई-स्पेन दौरे के अंतिम दिन शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन – यादव ने कहा कि स्पेन में फूड इंडस्ट्री समृद्ध है। इससे सीखकर मप्र के किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास होंगे। इस दौरे में प्रवासी भारतीयों के साथ मप्र के विकास पर चर्चा हुई। मप्र में रोजगार, उत्पादन और – किसानों की आमदनी बढ़ाने के – लिए कई समझौते भी किए गए। – शनिवार को मीडिया से चर्चा में – मुख्यमंत्री ने कहा कि दौरे का मुख्य उद्देश्य दुबई और स्पेन में बसे मप्र और देश के अन्य राज्यों के प्रवासियों से चर्चा कर प्रदेश के – विकास में सहयोग लेना था। इंडस्ट्री – का दौरा किया। पर्यटन बढ़ाने को – लेकर भी बातचीत हुई। भारतीयों से जुड़े रेस्टोरेंट के दौरे भी किए।
निवेशक को आॅनलाइन आवेदन पर दी जमीन
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने बार्सिलोना में प्रवासी भारतीयों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी से भी संवाद किया। डॉ. यादव ने कहा कि विदेश में बसे भारतीय केवल नागरिक ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति के संवाहक भी हैं। उन्होंने कहा कि बार्सिलोना में भारतीयों का जो अपनापन दिखा, वह उन्हें उज्जैन की अनुभूति कराता है। भारतीय जहां भी जाते हैं, वहां परंपरा और पों की गरिमा बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि निवेश में डिजिटलीकरण और फास्ट ट्रैक सहमतियों को जोड़ा गया है। हाल ही में लंदन में एक निवेशक को ऑनलाइन आवेदन पर तुरंत जमीन दे दी गई थी। यादव ने कहा कि शनिवार को भोपाल के मूल निवासी कालरा परिवार के रेस्टोरेंट में भारतीय स्वाद का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि कालरा परिवार के मुताबिक स्पेन के 90ः लोग भारतीय रेस्टोरेंट में आकर भोजन का आनंद लेते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पेन में फूड इंडस्ट्री काफी विकसित है। फल-सब्जियों का उत्पादन भी बहुत अच्छा है। यहां से सीखकर मप्र के किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश करेंगे। उनको आधुनिक तकनीक का फायदा दिलाने कीकोशिश करेंगे। मप्र की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। उन्होंने दावा किया कि कई निवेशकों ने मप्र में काम करने की इच्छा भी जताई है।