भोपाल / में गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह के दौरान सोमवार रात आरिफ नगर से डीआईजी बंगला की तरफ बढ़ते समय पथराव की घटना सामने आई। इसके बाद कार्यक्रम कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और मौके पर भारी हंगामा हुआ।
मंत्री विश्वास सारंग की चेतावनी
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि “मध्यप्रदेश शांति का टापू है। यहां हर सनातन त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। जो भी शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी।”
सारंग ने स्पष्ट किया कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है और आरोपी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान
हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि “यह बिरयानी खिलाने वालों की सरकार नहीं है, बल्कि शांति से राज करने वाली सरकार है। खूब नमाजें पढ़ो, खूब तीर्थ करो, खूब आरती और हनुमान चालीसा गूंजे, लेकिन अगर कोई बाधा डालेगा तो हनुमान जी का मुख खुलेगा और उसे कोई रोक नहीं पाएगा।”
उन्होंने प्रशासन को भी आगाह करते हुए कहा कि अगर कोई कंकड़ मारेगा, तो उसका प्रतिकार प्रशासन सख्त तरीके से करेगा।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
पथराव की घटना के बाद चौराहे पर जाम लग गया और नारेबाजी भी हुई। हिंदू संगठनों ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि धार्मिक जुलूसों के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी